द फॉलोअप डेस्कः
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा हुआ है। रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बों में आग लग गयी। इससे आठ लोगों की मौत हो गयी है। साथ ही 20 से ज्यादा लोग झुलस गये हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। इस दौरान टूरिस्ट कोच में आग लग गयी। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5ः15 बजे मिली। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिस कोच में आग लगी, वह एक निजी कोच था। इस कोच को शुक्रवार के दिन नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था।
गैस सिलिंडर की वजह से लगी आग
रेलवे अधिकारी ने बताया कि निजी कोच के अलावा किसी अन्य डिब्बे में कोई नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, ट्रेन में आग सुबह उस समय लगी, जब यह मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। तब यात्री अवैध तरीके से गैस सिलिंडर लेकर कोच में घुस गये। बताया जा रहा है कि इसी सिलिंडर की वजह से ट्रेन में भीषण आग लग गयी। ट्रेन में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कोच में भीषण आग लगी नजर आ रही है। वहीं, कुछ लोग आसपास चिल्ला भी रहे हैं। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N